
फिरोजपुर: लाधुका में बस स्टैंड के नजदीक के नजदीक भयानक सड़क हादसे मे एक चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जलालाबाद से आ रहे कैंटर ओवरटेक करने के दौरान खड़े ट्रक से टकरा गया। इस हादसे मे कैंटर चालक ने छलांग लगा दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस और एसएसएफ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा सड़क पर खड़े ट्रक के कारण हुआ है, जिसमें कैंटर चालक गाड़ी के पिछले टायर के निचे आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक फाजिल्का का रहने वाला बताया जा रहा है कि मृतक फाजिल्का का रहने वाला था।
