अमृतसरः पवित्र धार्मिक स्थान श्री हरिमंदिर साहिब में कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां अपने परिवार के साथ माथा टेकने पहुंचे। जहां उन्होंने सचखंड साहिब में माथा टेककर गुरु साहिबानों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान खुड्डियां ने परिवार पर मेहर रखने के लिए अरदास की।
वहीं 6 दिसंबर को होने वाले किसान आंदोलन के बारे में कैबिनेट मंत्री ने केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आजादी के बाद से पंजाब को पीछे छोड़ती आ रही है। ज्यादातर पंजाब कृषि पर निर्भर है और केंद्र सरकार को कृषि और किसानी को बचाने के लिए किसानों पर ध्यान देना चाहिए और उनकी बनती मांगों को पूरा करके किसानों को न्याय दिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया कि तो राज्य भूखमरी की और चला जाएगा।
वहीं सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले को लेकर पूछे गए सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सचखंड में सबको शांति बनाई रखनी चाहिए और सभी को आपस में मिलकर रहना चाहिए। दूसरी ओर बुड्ढा नाला पर बंद करने के लिए विरोध प्रदर्शन के मामले में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दूसरों को परेशानी में डालकर अपना मुनाफा कमाने पर ही नहीं सीमित रहना चाहिए। फैक्टरी मालिकों को सभी की सुविधा की ओर ध्यान देना चाहिए।