
लुधियाना: सीआईए स्टाफ की टीम ने अवैध पिस्तौल की तस्करी के मामले मे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान महादेव नगर लोहार निवासी अजीत सिंह उर्फ बोहेमिया वासी महादेव नगर लोहार, वैभव मिश्रा वासी शहीद बाबा दीप सिंह नगर शेरपुर और जगप्रीत सिंह उर्फ काका वासी गरीब नगरी जसपाल बांगड़ के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए ADCP अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि पुलिस ने गोविंदगढ़ रेलवे क्रॉसिंग के पास अजीत सिंह को पिस्तौल सहित काबू किया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसे रील बनाने का शौंक है इसलिए उसने देसी कट्टा उतर प्रदेश से मंगवाया था और वैभव मिश्रा के पास भी अवैध हथियार है। जिस पर कार्रवाई करते हुए मिश्रा को भी .315 बोर की पिस्तौल के साथ पकड़ लिया गया।
जांच के बाद पुलिस जगप्रीत सिंह तक पहुंची और तीसरी जब्त कर ली। पुलिस ने आरोपियों से कुल तीन पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपियों का एक साथी पवन फरार है। जिसकी तलाश मे पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपी राज्य के बाहर से पिस्तौल लाकर लुधियाना में बेचते थे।
अजीत सिंह के खिलाफ अलग-अलग थानों में तीन मामले दर्ज हैं। वह दो महीने पहले ही जैल से जमानत पर छूटा था। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया है। ताकि इस चैन मे शामिल अन्य लोगो की जानकारी हासिल की जाये।
