बठिंडा: जिले के कोटशमीर रोड पर भीषण हादसे की घटना सामने आई है, जहां पुल से गुजर रही बस ड्रेन में गिर गई। बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बस में 46 यात्री सवार थे।
बताया जा रहा है कि एक निजी कंपनी की बस जीवन सिंह वाला और कोट शमीर के बीच से गुजर रही थी, इस दौरान पुल के पास अचानक बस नाले में गिर गई। वहीं लोगों की चीख-पुकार से बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए, जिनके द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा गया है। हालांकि, हादसे का कारण स्पष्ट नहीं है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।