
कोटकपुरा : आए दिन सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे है। इस हादसों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। ऐसा ही मामला गत रात यहां स्थानी मुक्तसर रोड से आया है। मिली जानकारी के अनुसार निजी कंपनी की एक बस व एक मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अमनिंदर सिंह (24) पुत्र हरचरन सिंह निवासी मुक्तसर जिले के गांव वट्टू के तौर पर हुई है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव वट्टू का रहने वाला युवक अमनिंदर सिंह कोटकपूरा में एक निजी फाइनैंस कंपनी में काम करता था। जानकारी के अनुसार गत रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोटकपूरा की ओर आ रहा था। इस दौरान जब वह मुक्तसर रोड पर शहर के नजदीक पहुंचा तो सामने से आ रही एक निजी कंपनी की बस ने उसे टक्कर मार दी। इस टक्कर में युवक को गंभीर चोटें लगीं। जिसके बाद घायल अवस्था में अमनिंदर सिंह को सिविल अस्पताल कोटकपूरा में लाया गया।
जहां डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। इस मामले में सिविल अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. हरिन्द्र गांधी ने बताया कि उनके पास रात करीब साढे 10 बजे एक युवक का शव आया था, जिसे मोर्चरी में रखवा दिया गया है। इस संबंधी पुलिस को सूचना दे दी गई थी। जांच अधिकारी ए.एस.आई. भुपिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से इस संबंध में मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर, आगे की कार्रवाही की जा रही है।