लुधियानाः सतलुज दरिया के पास तलवंडी गांव में व्यक्ति की आज मौत हो गई। इलाका निवासियों का कहना है कि व्यक्ति की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। वहीं घटना स्थल से मृतक के पास से सीरिंज भी पड़ी मिली। इस घटना के बाद इलाका निवासियों ने गांव में नाका लगाकर नशे के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। इस दौरान उन्होंने गांव में आते शक्क के आधार व्यक्ति को रोकने की कोशिश की। लेकिन नौजवान मौके से भाग गया।
जब लोगों ने नौजवान को काबू करने की कोशिश की तो नौजवान द्वारा लोगों में दहशत बनाने के लिए हवा फायरिंग करनी शुरू कर दी गई। लोगों का कहना है कि नौजवान ने 3 से 4 फायर किए, इसके बाद गोली उसकी पिस्टल में फंस गई। इस दौरान लोगों ने नौजवान को काबू कर लिया और घटना की सूचना पुलिस को दे दी। लोगों ने बताया कि नौजवान भी वर्षीय मछीवाड़ा के पास बैंस गांव का रहने वाला है। मौके पर आई पुलिस ने नौजवान को पिस्टल सहित काबू किया और थाने ले गई।
आज सुबह हुई व्यक्ति की मौत के बाद गांव वासियों ने कहा कि उनका गांव पहले से नशे को लेकर काफी बदनाम है, जहां नशे का कारोबार सरेआम चलता है, लेकिन नशा बेचने वालों पर सख्ती से कोई कार्रवाई नहीं होती, जिसके चलते आए दिन गांव में मौतें हो रही है। दूसरी ओर मौके पर पहुंची पुलिस का कहना हैकि नशेड़ियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर गांव वासियों को लगता है कि उनके इलाके में नशे का कारोबार कोई कर रहा है तो उसके खिलाफ शक्ति से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जाएगा।