
श्री आनंदपुर साहिबः बुलेट मोटरसाइकिल और छोटे हाथी टेंपो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई जिससे बुलेट मोटरसाइकिल सवार 3 युवक और छोटा हाथी टेंपो सवार 2 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें समराला लाया गया तथा एक घायल को समराला के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल युवक को बाद में समराला के सिविल अस्पताल से चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शाम करीब 6 बजे बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवक खन्ना से श्री आनंदपुर साहिब होला मोहल्ला जा रहे थे। जब वह समराला के नजदीक गांव राजेवाल कुलेवाल के नजदीक पहुंची तो गांव चसवाल के नजदीक समराला से भादसों जा रहे एक छोटा हाथी टेंपो की बुलेट मोटरसाइकिल से आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे मोटरसाइकिल सवार 3 घायल युवकों में से दो गंभीर रूप से घायल हो गए, एक युवक को मामूली चोटें आईं तथा छोटा हाथी सवार दो लोग घायल हो गए।
4 घायलों को समराला सिविल अस्पताल लाया गया तथा एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को समराला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल एक युवक को समराला सिविल अस्पताल से चंडीगढ़ के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
समराला सिविल अस्पताल में लाए गए घायल मोटरसाइकिल सवारों की पहचान जीवन सिंह (20) पुत्र करनैल सिंह निवासी गांव मरोरी और मेजर सिंह (28) पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी गांव मरोरी के रूप में हुई है। छोटे हाथी टैम्पो में सवार दो घायल व्यक्तियों की पहचान सुच्चा सिंह (70) पुत्र शरदर राम निवासी गांव चसवाल, भादसो तथा हरदेव सिंह (57) निवासी गांव चसवाल, भादसो के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घायल युवक श्री आनंदपुर साहिब होला मोहल्ला जा रहे थे, उनके साथ तीन-चार मोटरसाइकिलों पर सवार 7-8 युवक थे।