एक महीने पहले शादी से लौटते वक्त परिवार से हुई थी लूट, अभी तक नहीं मिला इंसाफ
फिरोजपुरः जिले में कानून व्यवस्था इस कदर चरमरा गई है, इसका अंदाजा आए दिन हो रही चोरी और लूटपाट की घटनाओं से लगाया जा सकता है। वहीं पुलिस भी मामले में ज्यादा संजीदगी से काम नहीं ले रही है। पिछले महीने हुई लूट की घटना को लेकर बीएसएफ जवान का परिवार दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।
जानकारी देते हुए प्रभजोत कौर ने बताया कि वह 24 नवम्बर 2024 को फिरोजपुर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे और 25 नवम्बर को जब वह बस में सवार होकर घर जाने लगे तो 2 महिलाओं ने उसका पर्स चोरी कर लिया। पर्स में करीब 5 लाख के सोने के गहने थे। उनको जब घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने बस स्टेंड से सीसीटीवी चैक करवाई जिसमें साफ पता लग रहा था कि 2 महिलाएं पर्स चुरा रही हैं।
घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचित किया। पीड़ित ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने एक महिला को हिरासत में भी ले लिया गया है और वह मान भी रही है कि चोरी उसने की हैं परन्तु पुलिस ने फिर भी अज्ञाक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं पीड़ित का आरोप है कि चोर महिला कह रही है कि वह उनका सारा सामान वापस कर देगी उसे छोड़ दिया जाए परन्तु फिर भी पुलिस इस और कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। बताया जा रहा है कि अब पुलिस ने उस महिला को भी रिहा कर दिया है। प्रभजोत ने कहा कि पुलिस द्वारा हर बार मामले को जल्द सुलझाने की बात कही जा रही है।
वहीं बीएसएफ जवान परमजीत सिंह ने कहा कि फिलहाल पुलिस ने मामला सीआईए स्टाफ को सौंप दिया है, लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि जब चोर पुलिस की हिरासत में थे तो उन्हें छोड़ा क्यों गया और पुलिस द्वारा सोना बरामद किये बिना चोरों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई।
एसपी फिरोजपुर रणधीर कुमार ने कहा कि मामले में पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि महिला द्वारा लगाए आरोपों के तहत अब स्पेशल टीम गठित की गई है जो मामले की गहनता से जांच करेगी और आरोपियों पर बनती कार्रवाई की जाएगी।