फिरोजपुरः बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल दलजीत सिंह चौधरी फिरोजपुर के हुसैनीवाला बार्डर पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीदी स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और भारत-पाकिस्तान सीमा पर सैनिकों से मुलाकात की।
डायरेक्टर जनरल दलजीत सिंह चौधरी के बार्डर पहुंचने पर जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ आनर देकर सम्मान प्रकट किया। दलजीत सिंह चौधरी ने जवानों का हालचाल भी जाना और उनके साथ कुछ समय बिताकर स्थिति का जायजा भी लिया। डायरेक्टर जनरल ने हुसैनीवाला स्थित शहीद भगत सिंह के शहीदी स्थल पर शहीदों को श्रद्धसुमन भेंट किए गए और वहां अन्य शहीदों के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। दलजीत सिंह चौधरी ने इस दौरान वहां एक पौधा भी लगाया और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।