
पटियालाः 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बच्ची 5वीं क्लास की स्टूडेंट है। जिसके साथ ऑटो चालक ने दरिंदगी की हदे पार करते दुष्कर्म किया। घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्ची गर्भवती हो गई। थाना बख्शीवाला पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक शुभम कनौजिया निवासी बाबू सिंह कॉलोनी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची उक्त आरोपी के ऑटो में बैठकर स्कूल जाती थी।
आरोपी बाकी बच्चों को घर में छोड़कर बच्ची को अकेले में ऑटो में बिठाकर सुनसान प्लॉट में ले जाकर दुष्कर्म करता रहा। आरोपी ऑटो चालक पिछले एक साल से बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा था। अब बच्ची 5 महीने की गर्भवती हो गई तो पेरेंट्स को शक हुआ और जब डॉक्टर से चेकअप करवाया तो मामले का खुलासा हुआ। बच्ची ने जब घटना की जानकारी अपने पेरेंट्स को दी तो प्रवासी परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना देकर आरोपी ऑटो ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। फिलहाल बच्ची को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
