
गुरदासपुरः गांव नवां के पास सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान गांव गांव हरदोझंडे के रहने वाले विजे सिंह के रूप में हुई है। जो देर शाम घर से अपनी बुआ के घर जाने के लिए निकला था। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मृतक विजे सिंह के भाई सूरज और पिता ने बताया कि विजे देर शाम बुआ के घर के लिए निकला था। जब वह पूरी रात घर नहीं लौटा तो तलाश की तो उसकी मौत की खबर मिली। मौके पर जाकर देखा तो वह सड़क किराने बेसुध पड़ा था।उन्होंने आरोप लगाए की विजे सिंह की गोली मारकर हत्या की गई है। पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले कुछ नौजवानों के साथ झगड़ा हुआ था। परिवार ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजानों के बयान दर्ज कर लिए गए है। जल्द ही मामले की जांच के बाद आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।