बटालाः ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। ट्रैफिक पुलिस के नवनियुक्त इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने अपनी टीम के साथ नाकाबंदी के दौरान नियमों के खिलाफ गाड़ी पर काली फिल्म लगाने पर चालान काटा।
ट्रैफिक इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो कार आती दिखाई दी। जिस पर काली फिल्म लगी हुई थी। उसे रोककर चालान काटा गया है। उन्होंने कहा कि किसी को भी ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने की इज्जात नहीं है। अगर कोई उल्लंघना करता पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।