
गुरदासपुरः श्री हरगोबिंदपुर साहिब गुरदासपुर रोड के पास पन्नू रेस्टोरेंट के पास लाइटों वाले चौक पर देर रात सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव वरसालचक्क के जसपाल सिंह के रूप में हुई है।
Punjab News: Pannu Restaurant पास सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत pic.twitter.com/4tTTyGEwqT
— Encounter India (@Encounter_India) March 10, 2025
जानकारी अनुसार जसपाल सिंह अपने मोटरसाइकिल पर श्री हरगोबिंदपुर साहिब से अपने गांव वरसालचक्क जा रहा था, जब वह पन्नू रेस्टोरेंट के पास पहुंचा तो पीछे से एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे जसपाल सिंह सड़क पर गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई। जब परिवार को मौत की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचा। इंसाफ की मांग को लेकर परिवार ने शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया।
मौके पर पहुंचे एसएचओ बिक्रम सिंह ने घटना स्थिति का जायजा लिया और परिवार को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जिसके बाद परिवार ने रोड खाली किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बटाला पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।