अमृतसरः श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से लगाई गई धार्मिक सजा बीबी जगीर कौर, सुरजीत सिंह रखड़ा और प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने पूरी कर ली है। जिसके बाद आज वह श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए। जहां उन्होंने अरदास के बाद 11000 रुपए की कड़ाह प्रसाद की देग चढ़ाई।
जिसके बाद उन्होंने दरबार साहिब में बैठकर कीर्तन सुना। बता दें कि पिछली दिनी श्री अकाल तख्त साहिब और सिंह साहिबानों की ओर से अकाली सरकार के समय हुई बेअदबियों और गलतियों को लेकर सुखबीर सिंह बादल सहित अन्य अकाली नेताओं को दोषी माना गया था। जिसके बाद उन्हें धार्मिक सजा लगाई गई थी।