
लुधियानाः जिले में प्रेम धाम में बंटी बाबा के पास पहुंचने से पहले पुलिस ने बाबा मान सिंह अकाली को हिरासत में ले लिया। मामले की जानकारी देते हुए निहंग सिंह ने बताया कि बाबा मान सिंह अकाली को फिल्लौर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्होंने आज प्रेम धाम में बंटी बाबा को लेकर लुधियाना आ रही थी।
इस दौरान उन्होंने कहाकि बाबा मान सिंह सहित कई जत्थेबंदिया आज लुधियाना आ रही थी। मामले की जानकारी बाबा मान सिंह ने उन्हें फोन के जरिए दी कि फिल्लौर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। वहीं इस मामले को लेकर बंटी बाबा ने कहा कि उनके द्वारा को विवादित टिप्पणी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि अगर कोई उनके साथ कोई बात करना चाहता हैकि तो वह कभी भी बात कर सकता है। बंटी बाबा ने कहाकि वह 6 दिन कारोबार करते है और एक दिन ही दरबार पर बैठते है।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कभी किसी के धर्म के बारे में कोई गलत टिप्पणी नहीं की। अगर वह किसी के बारे कुछ गलत टिप्पणी करते है तो वह माफी मांगने को तैयार है। लेकिन आज तक उनके द्वारा कभी धर्म को ठेस नहीं पहुंचाई। इस दरबार में सभी धर्मों का आदर किया जाता है।