
अमृतसरः होशियारपुर में 10 दिनों की साधना के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2 दिवसीय अमृतसर दौरे पर हैं। बीते दिन वह अपनी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ गुरुनगरी पहुंचे थे। होटल या सर्किट हाउस में जाने की बजाय वह विधायक डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर की कोठी में ठहरे थे। शाम के समय वह पूर्व मंत्री और भाजपा नेत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला के टुंडा तालाब स्थित घर पर पहुंचे।
इसके बाद केजरीवार सेंट्रल हलके के विधायक डॉ. अजय गुप्ता से मिलने पहुंचे। मुलाकात के समय प्रो. चावला के घर पर मौजूद राकेश शर्मा ने बताया कि केजरीवाल और प्रो. चावला की मुलाकात के दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। वहीं केजरीवाल के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी डा. अजय गुप्ता के निवास स्थान पर पहुंचे। वहां वे डॉ. अजय गुप्ता के घर पर नाश्ता करेंगे और उसके बाद अमृतसर के विधायकों से मुलाकात करेंगे।
बैठक के बाद वे यहां से सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के लिए निकलेंगे, जिसके बाद वे वाल्मीकि तीर्थ, राम तीर्थ पर माथा टेकेंगे और दुर्गियाना मंदिर में भी माथा टेकेंगे जिसके बाद वे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अमृतसर में आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं के नेतृत्व में सचखंड श्री दरबार साहिब जाकर माथा टेकेंगे।