
गुरदासपुरः आज लोग पुराने रीति रिवाज जो किसी के लिए हानिकारक हों उन्हें पीछे छोड़कर नई सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो अभी भी पुराने रीति रिवाजों को लेकर ही बैठे हैं और दहेज जैसे शैतान को अपना हक समझते हैं। ये दहेज लोभी अभी भी थोड़े से सामान के लिए किसी की बेटी को मारने तक का संकोच नहीं करते हैं और कई लोग तो ऐसे हालात पैदा कर देते हैं कि उनकी बहुए खुद अपनी जीवनलीला समाप्त कर देते हैं। आज भी कई जगह पर दहेज से तंग आकर महिलाओं द्वारा आत्महत्या करने के मामले सामने आते रहते हैं।
ताजा मामला बटाला के मान नगर से सामने आया है जहां, 26 वर्षीय पवनप्रीत कौर दहेज लोभियों की शिकार हो गई। पवनप्रीत कौर का शव किराए के मकान में उसके कमरे में पंखे से लटका मिला। पवनप्रीत कौर पिछले कुछ समय से अपने किराए के मकान में रह रही थी।
परिजनों ने बताया कि पवनप्रीत कौर की शादी 2 साल पहले बेगोवाल के नजदीकी गांव भादस में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज को लेकर परेशान करने लगे। आखिर में पवनप्रीत कौर अपने मायके में रहने लगी। पवनप्रीत कौर एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के ससुराल वालों ने उसे काफी परेशान किया हुआ था। उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था जिसके चलते वह दुखी रहती थी। इसी दुख से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि पवनप्रीत ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है।
मृतक के भाई गुरसेवक सिंह व उसकी मां सुखविंदर कौर ने रो-रोकर सारा दुखड़ा सुनाया। दोनों ने सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।