
गुरदासपुरः शहर के पुराने बस स्टैंड के पास स्थित डीएवी स्कूल में चल रही 12वीं की परीक्षाओं के दौरान एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और परीक्षा निगरान के बीच विवाद हो गया। जहां परीक्षा निगरान और निरीक्षक आरोप लगा रहे हैं कि इस निजी स्कूल का डीएवी स्कूल में सेंटर बना था। निजी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा परीक्षा केंद्र के अंदर आने की कोशिश की जा रही थी, ताकि अपने छात्रों को नकल करवा सके, लेकिन जब मनजीत सिंह नाम के अध्यापक ने उसे अंदर आने से रोका, तो उसने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जिसके विरोध में सभी अध्यापक एकत्र होकर थाना सिटी गुरदासपुर में पहुंचे और इस निजी स्कूल के प्रिंसिपल जतिंदर महाजन के खिलाफ शिकायत दी।
वहीं, निजी स्कूल के अध्यापक जतिंदर महाजन ने कहा है कि स्कूल के एक पुरुष छात्र ने आरोप लगाया है कि अध्यापक मनजीत सिंह द्वारा उसके साथ तलाशी के नाम पर शारीरिक छेड़छाड़ की गई है, जिस कारण वह बेइज़ती महसूस कर रहा है। जिसकी शिकायत थाना सिटी पुलिस को की गई है।
इस संबंधी थाना सिटी पुलिस के एसएचओ दविंदर प्रकाश ने कहा कि दोनों पक्षों द्वारा शिकायतें दी गई हैं और मामले की जांच शुरू की जा चुकी है। जो भी तथ्य जांच के दौरान सामने आएंगे, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
