अमृतसरः हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फ्लाइट का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग क्रू मैंबरों पर भड़कते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये मामला पंजाब के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर खड़ी एयर इंडिया एक्सप्रेस का है।
जानकारी मुताबिक, शनिवार रात को श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर खड़ी फ्लाइट IX-191 एयर इंडिया एक्सप्रेस अमृतसर से दुबई जाने के लिए यात्रियों का इंतजार कर रही थी। फ्लाइट को रात करीब 7 बजे उड़ान भरनी थी। पैसेंजर्स निर्धारित समय पर एयरपोर्ट पर पहुंचे और चैक-इन भी कर लिया।
तकरीबन 1 घंटे पहले शाम 6 बजे के करीब पैसेंजर्स को फ्लाइट में बैठा भी दिया गया, ताकि विमान सही समय पर उड़ सके, लेकिन फ्लाइट उड़ी ही नहीं। फ्लाइट में तकरीबन 6 घंटे तक पैसेंजर टेकऑफ का इंतजार करते रहे। बाद में यात्रियों को फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना दी गई जिससे पैसेंजर्स भड़क गए।
इतनी देर तक इंतजार करने के बावजूद भी फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों ने क्रू मैंबर्स को खूब खरी खोटी सुनाई। काफी देर तक हंगामा हुआ जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।