
अमृतसरः पंजाब सरकार की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। अमृतसर देहाती पुलिस ने जिला अमृतसर के अधीन आने वाले थाने खलचियां के अंतर्गत गांव भोरसी राजपूता में एक नशा तस्कर के घर पर पीला पंजा चलाया। अमृतसर के एसपी देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई पंजाब सरकार और डीजीपी के निर्देशों पर की जा रही है।
गांव की पंचायत की ओर से शिकायत मिली थी कि रणजोत सिंह नाम का व्यक्ति गांव के एक इलाके पर जबरदस्ती कब्जा करके नशा तस्करी का धंधा चला रहा है। जब पुलिस ने उसके रिकॉर्ड की तलाशी ली तो पता चला कि उसका पूरा परिवार ही इस नशा तस्करी के धंधे में शामिल है। रणजोत के पिता के खिलाफ 14 एफआईआर और उसकी मां के खिलाफ 9 केस दर्ज हैं और रणजोत पर खुद एनडीपीएस एक्ट के तहत 5 केस दर्ज हैं। इसके बाद बच्चों को सुरक्षा देने के लिए आज सिविल प्रशासन के साथ पुलिस उसका घर तोड़ने पहुंची है।
उन्होंने कहा कि यह एक उचित कार्रवाई है ताकि आम लोगों को पुलिस की सुरक्षा पर भरोसा पैदा हो सके। उक्त गांव के लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई को सराहनीय बताया। गांववासियों का कहना है कि पिछले 10 साल से यह परिवार नशा बेच रहा था, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। कई बार एसएसपी ग्रामीण को भी शिकायतें की थीं, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। आज पंजाब सरकार द्वारा कार्रवाई की गई है।
