मोगाः इंस्टाग्राम आई पर पड़ोसी और उसकी बेटी की फोटो अपलोड करने के मामले मेें मोगा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुरदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि गुरप्रीत सिंह जिसने इंस्टाग्राम पर गोपी गिल 910 के नाम से एक आईडी बनाकर रखी हुई थी। जिस पर आरोपी गोपी अपने पड़ोसियों की फोटो इंस्टाग्राम पर डालकर उन्हें धमकियां दे रहा था।
वही पड़ोसी हरचरण सिंह ने इस संबंधी उन्हें शिकायद दी थी, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ 27 नवंबर को मामला दर्ज किया था। जांच में सामने आया कि गरदीप सिंह की अपने पड़ोसी के साथ किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसके बाद वह पड़ोसी और उसकी बेटी जो विदेश में रह रही है कि फोटो अपलोड कर रहा था और परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था। जिसके बाद आरोपी गरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट मेें पेश करके रिमांड हासिल किया जा रहा है।