होशियारपुरः पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में आप पार्टी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की। हालांकि बरनाला सीट पर कांग्रेस पार्टी को जीत हासिल हुई है। वहीं चब्बेवाल सीट पर आप पार्टी के उम्मीदवार डॉ. इशांक कुमार ने भारी मतो से जीत हासिल की है। इस सीट पर डॉ. इशांक कुमार 28690 मतों से जीते। चारों सीटों में से सबसे ज्यादा अंतर से डॉ. इशांक कुमार ने जीत हासिल की है।
इस जीत को लेकर आप पार्टी में जश्न का माहौल बना हुआ है। जीत के बाद आप पार्टी से सांसद राजकुमार चब्बेवाल रैली निकाल कर लोगों का धन्यावाद कर रहे है। इस दौरान सांसद राजकुमार चब्बेवाल के साथ डॉ. इशांक कुमार मौजूद है। ढोल की थाप पर आप पार्टी के वर्करों भांगड़ा डालकर जश्न मना रहे है। बता दें कि इशांक कुमार चब्बेवाल को कुल 51904 वोट मिले हैं।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत कुमार को 23214 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी सोहन सिंह ठंडल को 8692 वोट मिले हैं। गौर हो कि चब्बेवाल सीट, गिद्दड़बाहा सीट और डेरा बाबा नानक सीट पर पहले कांग्रेस का कब्जा था, जबकि बरनाला सीट पर आप पार्टी का कब्जा था। लेकिन उपचुनाव में बड़ा उल्टफेर देखने को मिला है। कांग्रेेस की तीनों सीटों पर अब जहां आप पार्टी ने कब्जा किया है, वहीं बरनाला की आप पार्टी की सीट पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है।