
फिरोजपुरः गांव अलीके में फायरिंग कर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक की पहचान प्रेम के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार युवक की हत्या जेल में चल रही पुरानी रंजिश को लेकर की गई है। घटना देर रात की है। मौके पर पुलिस ने पहुंच मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Punjab News: पुरानी दुश्मनी को लेकर युवक पर चलाई गोलियां#PunjabNews
news info : https://t.co/bQG4D3QJev pic.twitter.com/cTktNeMDRY— Encounter India (@Encounter_India) March 8, 2025
जानकारी अनुसार आरोपियों ने मृतक प्रेम को फोन पर बात करने के बहाने घर से बाहर बुलाया था। आरोपियों ने कहा कि वह उससे कुछ बाते करना चाहते है। जिसके बाद वह गांव के बाहर आया, जहां पहले से ही हथियारों से लैस कुछ व्यक्तियों ने प्रेम पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जो उसके सिर में लगीं। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। प्रेम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उसकी लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया है।
मनजीत सिंह एसपीडी फिरोजपुर के अनुसार इस क़त्ल की पूरी कहानी जेल में ही रची गई है। मृतक और हत्यारों के बीच जेल में ही पुरानी दुश्मनी चल रही थी, जिसके चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की बात कह रही है।