फिरोजपुरः यहां एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। एक 16 साल की लड़की को 3 बाइक सवार युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों और परिजनों ने लड़की को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने तक लड़की की मौत हो गई। परिजनों ने मामले में पुलिस को शिकायत दे दी है।
जानकारी देते हुए पीड़ित जसवंत सिंह ने बताया कि उसकी बेटी सुखमनी (16) और एक अन्य युवती पैदल चर्च जा रहे थे। सुखमनी कच्चे रास्ते पर तो वहीं अन्य युवती सड़क पर चल रही थी। इतने में पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए आए और मेरी बेटी को टक्कर मार दी जिससे वह वहीं पर गिरकर घायल हो गई। टक्कर मारने के बाद युवक मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों और परिजनों द्वारा युवती को अस्पताल ले जाया गया जहां, डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल चलाने वाला युवक भी नाबालिग ही था।
एसएचओ जसवंत सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल को एकम नाम का लड़का चला रहा था जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी हो जाएगी। वहीं दूसरी और परिजनों ने उनकी लड़की को इंसाफ दिलाने और आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की प्रशासन से मांग की है।