
अमृतसर: चीफ खालसा दीवान ने हर साल की तरह इस साल भी 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 179 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट पेश किया है, जिसमें विद्यार्थियों के समग्र विकास और स्कूलों के बुनियादी विकास को ध्यान में रखते हुए बजट 2025-26 पेश किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए चीफ खालसा दीवान के अध्यक्ष इंद्रबीर सिंह निज्जर ने कहा कि चीफ खालसा दीवान ने 2025-26 का बजट पेश किया है।
जिसमें शिक्षण संस्थाओं के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास को ध्यान में रखते हुए पिछले बजट से 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 179 करोड़ रुपए का यह बजट तैयार किया गया है, जिसमें 130 करोड़ रुपए का खर्च है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस बजट में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी बढ़ावा देने के लिए विशेष तौर पर स्कूलों में खेल के मैदान, स्विमिंग पूल व अन्य चीजें तैयार की जाएंगी। इस बजट में बच्चों को गुरमत से जोड़ने के लिए भी नई रूपरेखा दी गई है।
