
धार्मिक संस्थानों ने उचित कार्रवाई न होने पर पंजाब बंद की दी चेतावनी
अमृतसरः बीते दिन अज्ञात लोगों द्वारा छेहरटा थाना के अंतर्गत खंडवाला इलाके में ठाकुर द्वार मंदिर पर बम से हमला किया था। घटना के बाद पूरे अमृतसर में सनसनी फैल गई और पुलिस ने भी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया था। पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। वहीं इस मामले को लेकर सनातनियों में भारी रोष पाया जा रहा है। इस घटना की उन्होंने काफी निंदा की है।
घटना को लेकर स्वामी अश्नील महाराज जी ने विभिन्न संगठनों और मंदिर कमेटी के साथ बैठक की। उन्होंने इस घटना को लेकर पुलिस को 72 घंटे का नोटिस दिया है जिसके बाद अगर आरोपी काबू नहीं किए गए तो वह अमृतसर और पंजाब बंद करेंगे। उन्होंने कहा कि मंदिरों पर इस तरह के हमले बहुत की निंदनीय है। यह हमारी आस्था पर चोट है। उन्होंने कहा कि हमने 72 घंटे का नोटिस इसलिए दिया है ताकि पुलिस उचित कार्रवाई कर सके। अगर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो हम पूरे पंजाब में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा जताएंगे।