
बठिंडाः सरहंद नहर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां नहर में नहाते समय पानी के तेज बहाव में 4 बच्चे बह गए। इस दौरान नहर के पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद 3 बच्चों को पानी से सुरक्षित बाहर निकाला गया। जबकि एक बच्चा पानी में डूब गया।घटना की सूचना मिलते ही सामाजिक कल्याण संस्था सहारा के कार्यकर्ता और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और बच्चे को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए व्यक्ति ने बताया कि उन्हें राहगीर 11.30 बजे पानी के तेज बहाव में बच्चों के बहने की सूचना मिली थी। इस दौरान मौके पर 3 बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं एक बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया। व्यक्ति ने बताया कि तीन बच्चे पानी से बाहर आने के बाद डरे हुए थे और वह मौके से चले गए, जिसके चलते चौथे बच्चे के डूबने को लेकर उसकी कोई पहचान नहीं हो सकी कि बच्चा कहां का रहने वाला है और उसका क्या नाम है।
वहीं पीसीआर एएसआई जगजीत सिंह ने बताया कि बच्चे नहा रहे थे। इस दौरान सुबह 11.30 बजे 4 बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए। उन्होंने कहा कि राहगीर ने बच्चों को पानी में बहते हुए देखा। इस दौरान तीन बच्चों को बाहर निकाला गया, जबकि एक बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया। अभी तक उसकी पहचान नहीं हुई है। जबकि मौके पर बच्चे की टी-शर्ट और चप्पल बरामद हुई है।