
अमृतसर: नशे के खिलाफ युद्ध के तहत पुलिस 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 किलो हेरोइन बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों से 4 किलो हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है, जिसकी उम्र 16 वर्षीय बताई जा रही है।
सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 16 वर्षीय आरोपी बीए की पढ़ाई कर रहा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ कोई भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं है। जांच में सामने आया हैकि आरोपी आसान तरीके से पैसे कमाने के लिए तस्करी करने में लग गए। गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इनके तार पाकिस्तान के साथ जुड़े हैं और हम इनसे रिमांड हासिल करके पूछताछ की जाएगी। आरोपी नाबालिग की आड़ नशा रिसीव करने का काम कर रहे थे। दरअसल, नाबालिग एक कॉलेज में पढ़ता है।