मोगा: थाना सिटी 1 की पुलिस ने चोरी और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए डीएसपी रविंद्र सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को काबू कर जब पूछताछ की गई, तो वह बाइक चोरी करने के धंधे में लिप्त पाए गए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके कब्जे से तीन चोरी के मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं। यह दोनों आरोपी मोगा जिले से ही संबंधित हैं।
इसी तरह पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जो कि जीरा जिला फिरोजपुर के रहने वाले हैं। यह आरोपी लोगों के मोबाइल फोन झपट कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने आरोपियों से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।