![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
पुलिस ने 2 बाइक, एक हॉकी व दातर किया बरामद, आरोपियों में से एक नाबालिग
कपूरथलाः गांव खीरांवाली स्थित पेट्रोल पंप पर कारिंदे से 7 हजार रुपए की नकदी छीनने और दूसरे कारिंदे की गोली मार कर हत्या करने के मामले में फत्तूढींगा पुलिस ने नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि कारिंदे पर गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी समेत 3 युवक अभी फरार हैं। जिनकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो बाइक, एक हॉकी व एक दातर बरामद किया है।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है। ताकि उनसे और पूछताछ की जा सके तथा उनके फरार हुए साथियों के ठिकानों का पता लगाया जा सके। आरोपियों में से एक आरोपी पर पहले भी मामला दर्ज है जोकि अभी जनवरी माह में ही जमानत पर बाहर आया है। इसके अलावा मुख्य आरोपी पर जालंधर में 7 मामले दर्ज हैं और पीओ है। एसपी (डी) सरबजीत राय ने बताया कि वारदात की रात धुंध काफी थी। जिस कारण लुटेरों की पहचान सही ढंग से नहीं हो पा रही थी।
इस दौरान डीएसपी (डी) परमिंदर सिंह व डीएसपी सुल्तानपुर लोधी गुरमीत सिंह की अगुवाई में सीआईए इंचार्ज जरनैल सिंह, थाना फत्तूढींगा एसएचओ सोनमदीप कौर व टेक्निकल सेल इंचार्ज चरणजीत सिंह की टीमें गठित की गईं। पुलिस टीम ने टेक्निकल सेल और ह्यूमन सोर्स की मदद से पेट्रोल पंप पर वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों की पहचान करते 4 आरोपियों को पकड़ लिया। जिनकी पहचान अर्जुन सिंह उर्फ गोपी निवासी गांव मंडेर बेट ढिलवां, रोहित निवासी गांव नूरपुर लुबाणा ढिलवां, तेजबीर सिंह उर्फ तीर्थ निवासी गांव मंसूरवाल बेट ढिलवां के रूप में हुई है। जबकि एक नाबालिग है।