
मोहालीः जिले में पुलिस द्वारा नशों के खिलाफ चलाए गए अभियान “युद्ध नशों के विरुद्ध” के तहत थाना ढकोली पुलिस ने 1.8 किलो चरस सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि इनमें से एक व्यक्ति पुलिस कर्मचारी है।
जानकारी देते हुए SSP दीपक पारीक ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह उर्फ मणि, दविंदर कुमार और अंकुशपाल के रूप में हुई है। दविंदर कुमार को 82 बटालियन का कर्मचारी बताया जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि गुरजीत उर्फ मणि और अंकुश पाल पर हिमाचल में पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।