
मोगा। पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे एक एक्टिवा, 500 ग्राम हेरोइन और एक 32 बोर की पिस्टल बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान लवजीत सिंह जिला तरनतारन, मनप्रीत सिंह जिला फिरोजपुर और गुरप्रीत सिंह जिला अमृतसर के रहने वाले के रूप में हुई है।
एसपी डी बाल कृष्ण सिंगला ने जानकारी देेते हुए बताया कि तीनों पकड़े गये आरोपी स्टूडेंट है। जिसमें मनप्रीत पंजाब यूनिवर्सिटी में एमए और गुरप्रीत खालसा कालेज में पड़ता है।
वहीं इन तीनों की आपस में मुलाकात हुई थी। यह मोगा जिले के कस्बा फतेहगढ़ जिले के कस्बा फातहगढ़ पंजतूर में नशा बेचने के लिए आए थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।