
अमृतसरः नार्को-टेरर मोड्यूल को तोड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते पुलिस ने बिहार से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि बम विस्फोट के बाद पुलिस उन युवाओं को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है, जिनकी सीसीटीवी वीडियो विस्फोट के दौरान सामने आई है। वहीं पुलिस ने एक बड़े मॉड्यूल को नष्ट करने की कोशिश की है, जिसमें बब्बर खालसा से जुड़े करनदीप सिंह यादव, मुकेश कुमार यादव और साजन सिंह को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर का दावा है कि पंजाब में नशे के खिलाफ जो युद्ध छेड़ा गया है, उसके तहत दोषी भागने के लिए तैयार हैं और इनमें से कुछ देश छोड़ने की कोशिश कर रहे थे। इन्हें बिहार बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है।
नशे के खिलाफ युद्ध के तहत पंजाब पुलिस अपना एक्शन मोड दिखा रही है, वहीं नशा बेचने वाले अब पंजाब छोड़कर दूसरे राज्यों की ओर रुख कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुलासा किया कि आरोपी अमृतसर, खंडवाला और जंड पीर इलाके में रहने वाले है, जिन्हें पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी का प्रयास लगातार किया जा रहा था, जो तरनतारन में किए गए विस्फोट के मामले में संदिग्ध हैं। आरोपी बिहार के रास्ते नेपाल जाने की फिराक में थे।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आज जो विस्फोट हुआ है, वह इनसे संबंधित है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है, जांच के बाद ही पता चलेगा कि इनसे इस विस्फोट में क्या हैंड ग्रेनेड मुहैया कराए गए हैं या नहीं। आरोपियों को बिहार से पंजाब वापस लाया जा रहा है। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर के अनुसार, गिरफ्तार किए गए युवक की उम्र 20 साल के आस-पास बताई जा रही है और यह युवक पढ़े-लिखे भी नहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि आज अमृतसर में हुए विस्फोट के बाद पंजाब पुलिस लगातार दोषियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है और इस दौरान उन्होंने तीन अन्य दोषियों को भी गिरफ्तार किया है, जो हैंड ग्रेनेड लोगों को मुहैया कराते थे। इनका संबंध अन्य मामलों में भी नजर आ रहा है और इनमें से अधिकतर युवा कम उम्र के हैं। पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ की जाएगी और यह भी पता करने की कोशिश की जाएगी कि आज जो विस्फोट हुआ है, उसमें इनका क्या रोल है।