मोगाः पंजाब में डीजीपी गौरव यादव के आदेशों पर चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जतिंदर सिंह ने कहा कि उनकी टीम द्वारा कस्बा धर्मकोट की पुलिस द्वारा धर्मकोट की बस्ती भटी के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान सफेद रंग की एक्टिवा पर सवार 2 नौजवान पुलिस को देख कर पीछे की तरफ मुड़ने लगे तो उनकी एक्टिवा बंद हो गई।
वहीं पुलिस ने शक के आधार पर युवकों को रोककर तालाशी ली तो नौजवानों के कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गौरव उर्फ गोरा कंवलजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।