आरोपियों से 3 देसी पिस्तौल और एक थार गाड़ी बरामद
लुधियानाः देर रात गश्त के दौरान लुधियाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गश्त के दौरान पुलिस ने दो नौजवानों को काबू कर उनके पास से तीन देसी पिस्तौल एक थार गाड़ी को बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह पिस्तौल ललतों गांव के मौजूदा सरपंच पर हमला करने के लिए मंगवाए गए थे।
डीसीपी सुभाष अग्रवाल ने बताया कि बीती दिनी गांव में सरपंच के चुनाव हुए थे। इस दौरान दोनों पार्टियों में आपसी झगड़ा हो गया था। जिसको लेकर थाना पीएयू में मामला दर्ज किया गया था। इस दौरान गगनदीप और जशनदीप की ओर से अपने साथी की मदद के साथ ललतो गांव के मौजूदा सरपंच पर हमला करने का प्लान तैयार किया गया था। उनके साथियों में से एक हरियाण, एक खरड़ और एक ललतो का रहने वाला है।
इस संबंधी सरपंच ने सीआईए की टीम और पुलिस को हमलें संबंधी सूचित किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते दोनों आरोपियों को काबू कर लिया है। आरोपी गगनदीप और जश्नदीप ने बाहर से पिस्तौलें मंगवाई थी और थार गाड़ी चंडीगढ़ से किराए पर ली हुई थी। पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य तीन और साथियों पर मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है।