गुरदासपुरः चोरी और लूट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला कस्बा धारीवाल से सामने आया है जहां, गोल्डी दुपट्टा हाउस नामक दुकान से सामान ले रही महिला ग्राहक का पर्स 2 युवतियों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी कर लिया। सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई है। घटना के बाद पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
जानकारी मुताबिक, 2 महिलाएं गुरदासपुर के धारीवाल में गोल्डी दुपट्टा हाउस पर खरीदारी करने आईं थी। दुपट्टा खरीद रही शहर की मशहूर बुटीक की मालकिन गुरदीप कौर ने बताया कि जब उन्होंने खरीदारी करने के बाद पैसे देने के लिए बैग से पर्स निकालना चाहा तो बैग से पर्स गायब था। दुकान के सीसीटीवी चैक करने पर पता चला कि 2 शातिर महिलाएं पीड़ित के बैग से पर्स चुरा रही हैं।
पीड़ित गुरदीप कौर ने बताया कि पर्स में करीब 25 हजार रुपये थे, जो उसने बुटीक के लिए सामान खरीदने के लिए रखे थे। गुरदीप कौर ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत धारीवाल थाने में की, लेकिन फिलहाल कोई भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी मामले की जांच करने उनके पास नहीं पहुंचा है। पीड़ित महिला ने पुलिस से इन शातिर दोनों महिलाओं को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
वहीं, दुकानदार गोल्डी दुपट्टा हाउस की मालकिन ने कहा कि वह खुद इस पूरी घटना को देखकर काफी हैरान हैं क्योंकि उनकी दुकान में पहले कभी ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।