
गुरदासपुरः बटाला के बावालाल जी मंदिर में मंदिर से 3 दिन पहले नगदी और मूर्ति पर लगा चांदी का श्रृंगार चोरी हो गया था। जिसकी शिकायत मंदिर के पुजारी द्वारा पुलिस को दी गई थी। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, 3 दिन पहले मंदिर से चोर 4 गोलकें और माता रानी की मूर्ति से सजावट के सामान लेकर फरार हो गए थे। थाना सिविल लाइन पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से कुछ सामान पुलिस ने बरामद किया है।
जबकि अन्य चोरी के सामान को लेकर पुलिस द्वारा चोरों से पूछताछ जारी है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी अर्बन एस्टेट बटाला के इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से सामान भी बरामद किया है। आरोपियों का मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा है। जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से जल्द अन्य सामान को भी बरामद कर लिया जाएगा।
दूसरी ओर मंदिर के सेवक के अनुसार चोर 3 दिन पहले मंदिर में दाखिल हुए थे। जहां उन्होंने 4 गोलकें तोड़कर उसमें से नगदी निकाल ली थी और माता रानी की मूर्ति से चांदी का सामान चुराकर चोर फरार हो गए थे। इस पर सेवकों ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से कुछ सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सारा सामान इनसे बरामद किया जाएगा।
