
गुरदासपुरः जिले के गांव सरवाली में बुजुर्ग पति-पत्नी पर फायरिंग करने का मामला सामने आया था, जिसमें बुजुर्ग सोहन सिंह की मौत हो गई थी, जबकि पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं इस मामले में जांच करते हुए पुलिस जिला बटाला द्वारा आज खुलासा करते हुए बताया गया कि बुजुर्ग पति-पत्नी पर फायरिंग करने वाला कोई ओर नहीं बुजुर्ग मां-बाप का अपना बेटा अजीतपाल सिंह था।
इस वारदात को अंजाम देने के लिए बेटे के साथ गांव के रहने वाले व्यक्ति बलबीर सिंह ने घटना को अंजाम दिया। डीएसपी फतेहगढ़ चूड़ियां विपिन कुमार ने बताया कि जब वारदात हुई तो उनकी तरफ से विभिन्न पहलुओं पर जांच के दौरान यह सामने आया कि मृतक सोहन सिंह फ्रांस में रहने वाले बेटे अजीतपाल सिंह के साथ पिछले काफी समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। दरअसल, सोहन सिंह संपत्ति अपनी बेटी को देना चाहता था, जबकि उसका बेटा इसका विरोध करता था।
करीब एक महीने पहले अजीतपाल विदेश से वापस आया और उसने विवाद के चलते माता-पिता के कत्ल की साजिश रची, जिसमें गांव सरवाली के रहने वाले बलबीर सिंह ने उसका साथ दिया। पुलिस ने बताया कि जब दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी 1 मार्च को रात के समय श्री चोला साहिब जोड़ा मेले के स्वागत के लिए लंगर में सेवा कर वापस आ रहे थे, तब उनके अपने बेटे ने ही उन पर गोलियों से हमला कर दिया जिसमें सोहन सिंह की मौत हो गई। वहीं पुलिस डीएसपी का कहना है कि उनकी पुलिस पार्टी द्वारा दोनों दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि जिस पिस्तौल से फायरिंग की गई थी वह अजीतपाल ने उत्तर प्रदेश से खरीद कर ली थी और पुलिस का कहना है कि उनकी तरफ से आगे भी जांच जारी है।