अमृतसर: पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के दिशा निर्देशों पर स्थानीय पुलिस ने मर्डर केस मे वांछित दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। आरोपियों की पहचान आशीष कुमार पक्की गली, महा सिंह गेट, सन्नी कुमार निवासी फतेह सिंह कॉलोनी अमृतसर के रूप मे हुई है।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए DCP विजय आलम सिंह ने बताया कि 22 नवंबर को गौरव कुमार का युवकों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। थोड़ी देर बाद गौरव घर से अपने दोस्त सागर के साथ हिंदुस्तान बस्ती लोहगढ़ चौक पर दूध लेने गया था। इस दौरान पीछे से आए अज्ञात युवको ने सड़क पर उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी और गौरव को चाकुओं से गोदकर मौके से फरार होने लगे। तो वहा मौजूद राहगीरों ने आरोपी दर्पण को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई की और अस्पताल ले जाते समय गौरव की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मृतक गौरव की मां रानी पत्नी अशोक कुमार निवासी गली नंबर 2, साउथ विहार बोहरी साहिब रोड, प्रेम नगर के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को जांच मे पता चला कि तीनो आरोपी गोल्डन टेंपल के नजदीक हेरीटेज स्ट्रीट पर टूरिस्टों की फोटोग्राफी का काम करते थे।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गौरव पर चाकुओं से हमला करने वाले आशीष कुमार और सन्नी को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस इस मामले मे आरोपियों को माननीय अदालत मे पेश कर रिमांड हासिल कर क़त्ल की असली वजह जानने की कोशिश कर रही है।