
अमृतसरः थाना घरिंडा के पुलिस 2 नौजवानों को काबू कर उनके पास से एक किलो अफीम बरामद की गई। जिसकी कीमत करोड़ों रुपए है। वहीं आरोपियों के पास से 40 हजार रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की गई है। इसी के तहत एक अन्य मामले में 2 नौजवानों को काबू कर उनके पास से हेरोइन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
पुलिस अधिकारी अमनदीप सिंह ने बताया कि सतिंदर सिंह के निर्देशों पर युद्ध नशा विरुध चलाई मुहिम के तहत बड़ी कामयाबी मिल रही है। सरहदी एरियों में तस्करों पर ड्रोन की मदद से नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहला एक नशा तस्कर को काबू कर उसके पास से 30 किलो हेरोइन बरामद की थी। जिस को जेल भेज दिया गया है। नशा तस्करों की संपत्ति को सील किया जा रहा है।