
मोगाः कस्बा निहाल सिंह वाला के अधीन पड़ते गांव बिलासपुर में कनाडा से अपने ननिहाल आई 13 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। नानी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि पड़ोसी लड़की को कुत्ता दिखाने के बहाने अपने घर पर ले गया जहां उसके साथ छेड़छाड़ की। जिसके बाद जब परिवार वालों को पता चला तो तुरंत उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी हरबंस सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। निहाल सिंह वाला के डीएसपी अनवर हुसैन ने बताया कि उक्ती लड़की नानी की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
