बटालाः यहां एक दुखद खबर सामने आ रही है। श्री हरगोबिंदपुर साहिब के नजदीक गांव माड़ी बुचियां से 17 दिसंबर को अपने परिवार की गरीबी दूर करने के लिए हरजिंदर सिंह पुत्र दर्शन सिंह करीब ढाई लाख रुपए खर्च कर जॉर्डन स्टेट गया था। वहां जाने के करीब एक सप्ताह बाद ही वह अचानक बीमार हो गया और अब उसकी हालत ये है कि उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।
वह मां-बाप का इकलौता बेटा है और उसकी मां की भी मौत हो चुकी है। बाप दर्शन सिंह अपने बेटे का इलाज करवाने में असमर्थ है। दर्शन सिंह ने कहा कि उनके पास जो भी पैसे थे उन्होंने वह पैसे खर्च कर अपने बेटे को विदेश भेज दिया था। अब उनके पास पैसे नहीं हैं। फिलहाल उनका बेटा अस्पताल में इलाज के दौरान बीमारी से जूझ रहा है। परिवार ने पंजाब और भारत सरकार से अपील की कि वे उनकी हर संभव मदद करें, ताकि वे अपने बेटे को जीवित देख सकें।
गांव के पूर्व सरपंच बब्बू ने भी बताया कि हरजिंदर सिंह जब यहां से गया था तब वह बिल्कुल ठीक था, लेकिन अब वह बीमार पड़ गया है, इसलिए पंजाब सरकार और केंद्र सरकार को उनका दामन थामना चाहिए और उनकी उचित मदद करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यहां या वहां कोई संस्था है, जो उनकी मदद कर सकती है, तो ऐसा करना चाहिए, क्योंकि हरजिंदर सिंह का परिवार काफी सदमे में है। इसलिए परिवार की गुजारिश है कि सरकार विदेश मंत्रालय से संपर्क कर जल्द से जल्द उनकी मदद करे।