गुरदासपुर : मोटरसाइकिल फिसलने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह(43) उर्फ गोल्डी निवासी गंजी के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार गुरप्रीत सिंह अपने गांव गंजी से गुरदासपुर आ रहा था कि इसी दौरान रास्ते में अचानक मोटरसाइकिल स्लीप हो जाने के कारण सड़क के किनारे बने पानी के गड्ढे में गिर गया और उसका सिर पूरी तरह गड्ढे में दब गया। जिससे वह बाहर नहीं निकल सका और उसकी मौत हो गई।
वहीं परिवार का आरोप है कि लोग मौके पर उसका वीडियो बनाने में लगे रहे, लेकिन किसी ने उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश नहीं की। मृतक के भाई मंगा में जानकारी देते हुए बताया कि यह मेरे ताया का लड़का है, जो अपने गांव से गुरदासपुर की ओर आ रहा था कि गांव मगरमुदियां के पास मोटरसाइकिल सड़क किनारे फिसल गया। जिसके बाद उसका सिर शायद पानी के गड्ढे फंस गया था जिसके कारण वह बाहर नहीं निकल सका और उसकी मौत हो गई।
लेकिन हैरानी की बात यह है कि लोगों ने उसे बाहर निकालने की कोशिश भी नहीं की और वीडियो बनाते रहे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना दोरांगला की पुलिस ने व्यक्ति को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि गुरप्रीत सिंह किसानी करके अपना परिवार पाल रहा था। उसके दो बच्चे हैं, एक लड़का और एक लड़की।