गुरदासपुर – ट्यूबवेल पर नहा रहे युवकों ने 11 वर्षीय नाबालिग की पिटाई कर दी। पीड़ित की पहचान गुरमेर सिंह के तौर पर हुई है। गांव मूल्यावाल में ट्यूबवेल पर नहा रहे युवकों को गुरमेर ने गाली-गलौज करने से रोका, तो उन युवकों ने उसकी पिटाई कर दी। युवकों ने गुरमेर जबरदस्ती पानी में गोते लगवाए और पिटाई की। जिससे बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। मौके पर पहुंची बच्चे की मां को देखकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। पिटाई किए जाने से बच्चा घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुरमेर सिंह की मां मीरा ने बताया कि उसके पति रंजीत सिंह अमेरिका में रहते है और अपने तीन बच्चों के साथ वह गांव में अकेली रहती है। जमीन की देखभाल खुद करती है। कुछ दिन पहले उनके ट्यूबल पर 6 के करीब युवक नहाने के लिए आए थे। वह ऊंची आवाज में एक दूसरे के साथ गाली गलोच कर रहे थे। गाली गलौज की आवाज सुनने के बाद उसने अपने बच्चों को कहा कि ट्यूबल पर जाकर शरारती युवकों को मना करके आए कि गाली गलौच ना करे। जिसके बाद गुरमेर युवकों को गाली गलौच ना करने से मना करने गए गया तो युवकों ने गुरमेर को ट्यूबवेल में गिरा कर गोते लगाए और मारपीट की।
बच्चे के रोने की आवाज सुनकर मीरा मौके पर पहुंची तो आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। बच्चे को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को शिकायत देने के बाद पुलिस ने बच्चे का बयान दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक उक्त शरारती युवकों को पकड़ा नही है। उन्होंने मांग की है कि उक्त युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।इस मामले को लेकर नौशेरा माझा सिंह चौकी प्रभारी रणबीर सिंह ने कहा कि डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद बच्चे के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।