लुधियाना : कूरियर की गाड़ी में आग लगने का मामला सामने आया है। NH44 हाईवे नजदीक बस्ती जोधेवाल में एक कूरियर की गाड़ी को भीषण आग लग गई। ड्राइवर को आग लगने का पता चला तो उसने गाड़ी सड़क किनारे पार्क की और पानी लेने चला गया। लेकिन आग इतनी अधिक बढ़ गई कि गाड़ी पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। आग लगने की सूचना राहगीरों ने फायर ब्रिगेड और NHAI के अधिकारी को सूचित किया गया।
गाड़ी के ड्राइवर गुरजीत सिंह ने कहा कि वह लाडोवाल नजदीक से कूरियर की गाड़ी लेकर जा रहे थे, उनका मेन स्टोर साहनेवाल में है। गाड़ी सामान से भरी थी, अचानक बस्ती जोधेवाल नजदीक पहुंचने पर गाड़ी के इंजन से आग निकलने लगी। आग निकलती देख उसने तुरंत गाड़ी सड़क किनारे लगाई और पानी लेने चला गया। लेकिन आग की लपटों ने पूरी गाड़ी को चपेट में ले लिया। आग लगने के तुरंत बाद लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया और गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में डिलीवरी के लिए लोड किया सारा माल राख हो गया। लोगों की मदद से कुछ सामान को गाड़ी के नीचे उतारा लेकिन वह खराब हो गया। NHAI के अधिकारी दलजीत सिंह ने बताया कि गाड़ी को आग लगने की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। गाड़ी में पड़ा सारा सामान राख हो गया है। फिलहाल ड्राइवर सुरक्षित है। ड्राइवर ने स्टोर मालिकों को सूचित कर दिया है।