फिरोजपुरः दिनदहाड़े आढ़ती को गोली मारने के मामले में आरोपियों का सीसीटीवी सामने आया है। जिसमें बाइक सवार 2 युवक सरेआम आढ़तिए को गोली मार मौके से फरार हो जाते है। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहोल पाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।
Punjab: LIVE video of shooting of commission agent surfaced#PunjabNews #LIVE #video #BIGBREAKINGNEWS pic.twitter.com/LxuzWx7ZOs
— Encounter India (@Encounter_India) September 7, 2024
बता दें कि घटना शुक्रवार दोपहर की है। सीसीटीवी में सामने आया है कि आढ़ती अपने घर के बाहर बाइक पर बैठा होता है। इतने में दो युवक पीछे से आते है। एक बाइक से उतर कर आढ़तिए के पास आता है और गोली चला देता है। गोली आढ़तिए के कान के पास लगती है। जिससे वह गंभीर जख्मी हो जाता है। गोली आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचते है। जिसके बाद आढ़ती गुरमीत सिंह को निजी अस्पताल दाखिल करवाया। वहीं डाक्टरों का कहना है कि गोली गुरमीत के गर्दन में लगी है जो मुंह के रास्ते बाहर निकल गई है।