अमृतसर : नगर निगम चुनावों को लेकर नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन में बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर रहे है। जिसके चलते बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमृतसर पहुंच रहे है। इसी दौरान उम्मीदवारों का होंसला बढ़ाने के लिए कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल पहुंचे।
पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दो साल में पंजाब में बहुत सारे विकास कार्य किए हैं और उन विकास कार्यों के कारण आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार वोट मांगेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ पार्टी के वर्करों ने पार्टी के खिलाफ विरोध जताया, उनकी नाराजगी पार्टी समझती है, क्योंकि जिस वर्कर को टिकट न मिली हो, वह पार्टी के खिलाफ नाराजगी जाहिर करता है।
कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि एक वार्ड से बड़ी गिनती में दावेदारी पेश की गई थी, लेकिन पार्टी के सर्वे करने के बाद ही कार्यकर्ताओं को टिकटें दी गई और उन्हें उम्मीद है कि सभी कार्यकर्ता पार्टी की जीत के लिए एकजुट होकर काम करेंगे।