
श्री आनंदपुर साहिब। शहर से एक व्यक्ति को अपहरण करने मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 घंटे में अपहरण गुत्थी सुलझाते हुए आई-20 गाड़ी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को सकुशल घर पहुंचाया दिया है। स्थानीय तहसील परिसर में एजेंट का काम करने वाले गांव अगमपुर निवासी संदीप नाधा नाम के युवक के अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी और प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के आधार पर तीन अपहरणकर्ताओं को नालागढ़ से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रमुख दानिशवीर सिंह मामले बारे जानकारी देते हुए कहा कि तहसील परिसर में बूथ चलाने वाले संदीप नड्डा अपने साथी वकील सुरजीत सिंह तेजा के साथ नंगल जा रहे थे, तभी गांव मजारा मार्ग पर नालागढ़ से जुड़े कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।
गवाहों से मिले सुरागों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस पार्टी के साथ अपहरण करने वाले तीनों व्यक्तियों को गाड़ी सहित पकड़ लिया गया और संदीप नड्डा के एटीएम से निकाले गए 10000-10000 भी बरामद कर लिए गए हैं। गिरफ्तार किये गये आरोपियों को एक दिन के लिए रिमांड पर लिया गया है। इसके बाद उनसे पूछताछ की जा रही है । बाकी दो आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।