मोगा। शहर में एक और खाने में कान खजूरा निकलने मामला सामने आया है। जहां, मोगा जिले के गांव धुडकोट रणसिंह में आंगनबाड़ी केंद्र में दलिया बनाने के लिए पैकेट खोला तो कान खजुरा नुमा कीड़ा निकला। जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए खाने को खाने से फिलहाल रुकवा दिया है।
वहीं मामले को तूल पकड़ता देख आंगनबाड़ी वर्करों ने आरोप लगाया की हमारी वर्करों को मीडिया में खबर न देने का दबाव बनाया जा रहा है इसी सिलसिले में हम आज सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ निहाल सिंह वाला में मांग पत्र सौंप कर आए हैं। इससे पहले आंगनबाड़ी केंद्र में वेरका कंपनी द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती थी जो की उच्च क्वालिटी की होती थी।
आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने आरोप लगाया के जब से मार्कफेड द्वारा खाद्य सामग्री आंगनवाड़ी केंद्रो को सप्लाई दी जा रही है जो बहुत ही निचले स्तर की गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री है। आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने कहा कि हम मांग करते हैं कि हमें अच्छी गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री मुहैया कराई जाए। वही जब इस मामले की जानकारी के लिए निहाल सिंह वाला ब्लॉक के सीडीपीओ से फोन पर संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।