
मोहालीः मानसून सीजन को लेकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने संबंधित अधिकारियों से बैठक की। उन्होंने बरसात के मौसम को देखते हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश दिए। इस संबंध में जब एडीसी मोहाली से बात की तो उन्होंने बताया कि जिला मोहाली के सभी डिवीजनों के एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं कि बाढ़ जैसी आपातकालीन स्थिति से बचने के लिए तैयार रहे, हर तरह के प्रबंध पूरे करने दे निर्देश दिए है।
वहीं निर्देश दिए गए है कि अगर उन्हें बरसाती पानी संबंधी कोई परेशानी होती है तो वह बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी किए गए नंबर 0172 2219506 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। एडीसी विराज तिड़के ने कहा कि उन्होंने जिला मोहाली में नगर परिषदों को निर्देश दिए गए हैं कि पानी की निकासी के लिए वाटर पंप खरीदे जाएं या किराए पर लिए जाएं ताकि किसी भी तरह की लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।